संजीव सुन्द्रियाल/ डीबीएल संवाददाता देहरादून
थल सेना दिवस के अवसर पर यूकेडी के लैंसडाउन विधानसभा प्रत्याशी आनन्द प्रकाश जुयाल ने अपने अदम साहस और शौर्य से देश की रक्षा करने वाले सैनिकों को नमन करते हुए कहा है कि पूरा देश थल सेना की वीरता और शहादत के आगे नतमस्तक है।