उत्तराखंड

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के सायरन से अफरा-तफरी

रुद्रप्रयाग। गुरूवार सुबह केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए चले इंडोकाप्टर कंपनी के एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण हेलीकॉप्टर को टेकऑफ करते ही इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी। हेलीकाप्टर का खतरे का सायरन बजने के बाद केदारनाथ में श्रद्धालुओं के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज केदारनाथ विपिन चन्द्र पाठक मयफोर्स हेलीपैड पहुंचे और हेलीकाप्टर से सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। साथ ही अन्य यात्रियों को भी हेलीपैड से सुरक्षित स्थान पर भेजा।
जिले के पुलिस कप्तान प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि फ्लाइंग करते समय हेलीकाप्टर में खराबी आई है। खराबी आने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले से डीजीसीए को अवगत करा दिया गया है।

Key Words : Uttarakhand, Rudraprayag, Kedarnath, Chirp Helicopter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button