उत्तराखंड

हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से केन्द्र सिहं रमोला सहित एक बैल की मौत

चिन्यालीसौड़ डीबीएल संवाददाता |  चिन्यालीसौड़ विकास खण्ड के दशगी पट्टी के बडली गांव में खेतों में काम करते समय खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की तार टूटकर गिरने से एक ग्रामीण सहित एक बैल की मौत हो गई। जिससे घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है,  घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ऊर्जा निगम के अधिकारियों खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने और लाइन को शीघ्र शिफ्ट करने की मांग की है।

बृहस्पतिवार दोपहर में बडली गांव निवासी केंद्र सिंह (58) पुत्र चंदन सिंह गांव के कुछ दूर सिलात्रा तोक स्थित अपने खेत में हल चला रहा था। इतने में खेतों के ऊपर से गुजरती बिजली की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से केंद्र सिंह और उसके एक बैल की करंट लगने से मौत हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हादसे के लिए ऊर्जा निगम को जिम्मेदार ठहराते हुए रोष जताया। प्रधान मालदेई ने कहा कि हाल ही में गांव के सुमनू लाल के बैल की मौत भी करंट लगने से हुई थी। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए राजस्व उपनिरीक्षक एल शाह को ऊर्जा निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि चार दिन के भीतर खेतों के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन शिफ्ट नहीं की गई, तो ग्रामीण कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शनकारियों में क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरविला देवी, धृपाल पंवार, विरेंद्र राणा, जयपाल सिंह सहित स्थानीय लोग शामिल थे। तहसीलदार जोत सिंह ने बताया कि बिजली का करंट लगने से मृत ग्रामीण के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button