उत्तराखंड

बंजारावाला में खुली सूबे की पहली महिला सहकारी बैंक

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को टीएस्टेट बंजारावाला में देहरादून के पहली महिला जिला सहकारी बैंक की शाखा का उद्घाटन किया। इस मौके पर सहकारिता विभाग उत्तराखंड को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह खुशी की बात है कि एक बैंक से महिलाओं द्वारा संचालित होगा। निश्चित रुप से इसके अच्छे परिणाम आएंगे। सहकारिता का भविष्य उज्ज्वल है। आज पूरी दुनिया कोऑपरेटिव या कॉपोरेट की ओर जा रही है। हमारी खेती भी काॅरपोरेट या को-ऑपरेटिव हो रही है। राज्यवासियों का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपनी खेती-बाड़ी की परंपरा को बनाए रखना होगा।

बुधवार को राज्य के कुछ जिलों में लिंगानुपात कम होने पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि यदि मां ताकतवर है तो बच्चियों की हत्या नहीं होगी। यह अत्यंत चिंता का विषय है कि एक और हम महिला बैंक, महिला आरक्षण तथा महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं तो दूसरी और कुछ जिलों में लिंगानुपात कम हुआ है। देवभूमि उत्तराखंड तथा यहां के देव स्थानों का देश और दुनिया में अत्यंत सम्मान व गौरव है। हमारा यह दायित्व है कि हम उत्तराखंड की पहचान को बनाकर रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारिता मात्र बैंकिंग क्षेत्र के लिए ही नहीं है बल्कि हमें अपने गांवो, देवी देवताओं, रीति रिवाजो और परंपराओं से भी जुड़े रहना होगा। यह भी एक सामाजिक सहकारिता है।

मुख्यमंत्री ने महिला जिला सहकारी बैंक बंजारावाला के सभी महिला अधिकारियों व कर्मियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब आप को सिद्ध करना है कि आप सर्वोत्तम है। हम चाहते हैं कि हर पंचायत, ब्लॉक, तहसील तथा नगर में भी महिला बैंक खोले जाएं।

सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के निर्देश पर सरकार द्वारा 45 करोड़ रुपए सहकारिता हेतु दिए गए हैं। हमने 1000 करोड़ रुपए अनुसूचित बैंकों में रखने का निर्णय लिया है। सहकारी बैंकों द्वारा एक लाख तक का ऋण 2 फीसदी ब्याज पर प्रदान किए जाएंगे। आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों को अच्छी शिक्षा हेतु 8 फीसदी ब्याज पर शिक्षा ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।

विधायक एवं मेयर विनोद चमोली ने कहा कि सहकारी बैंक आपका अपना बैंक है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व में राज्य सरकार सहकारिता क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए हर संभव मदद करेगी।

इस अवसर पर अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ प्रमोद कुमार सिंह, अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक राम सिंह रावत, सचिव सहकारिता मीनाक्षी सुंदरम, निबंधक डीएम मिश्रा तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Banjarawala, First lady co-operative bank, Open

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button