देहरादून। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त संस्था ‘‘बाल चित्र समिति’’ द्वारा 17 जुलाई से 22 जुलाई 2017 तक जनपद के सिनेमाघरों में बच्चों के मनोरंजन और ज्ञानवर्धन को लेकर सुबह के शो में फिल्में दिखाई जायेंगी। यह फिल्में देहरादून व ऋषिकेश के सिनेमाघरों में दिखायी जायेंगी। जनपद के लगभग 14 हजार स्कूली बच्चों को फिल्म दिखाने का लक्ष्य रखा गया है।
जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन ने बच्चों के लिए निर्धारित किए गए इस आयोजन को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक एवं माध्यमिक फिल्म दिखाने के लिए बच्चों की संख्या एवं सूची शिक्षा विभाग को प्रस्तुत करेंगे। सिनेमाघरों में सीटों के अनुसार ही स्कूली बच्चों को फिल्म दिखाने तथा बच्चों के साथ अनुशासन बनाये रखने के लिए पर्याप्त अध्यापकों की भी ड्यूटी लगायेगें।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्कूल बच्चों के मनोरंजन एवं उनको ज्ञानवर्धक फिल्म दिखाना है। इस दौरान हिन्दी बाल फिल्मों में लगी शर्त, लुक्का छुप्पी, द गोल, पप्पू की पगडंडी, आसमान से गिरा, हैप्पी मदर डे आदि फिल्मों को दिखाया जाएगा।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Doon Theaters, children Entertaining Films