उत्तराखंड

उत्तराखंड की विशिष्टताओं पर डीजी सूचना से कैलाश खेर ने साझा की बात

देहरादून। महानिदेशक सूचना डाॅ. पंकज पाण्डेय से गुरूवार को सचिवालय में प्रसिद्ध सूफी गायक पदमश्री कैलाश खेर ने शिष्टाचार भेंट की। खेर ने देवभूमि उत्तराखण्ड की विशिष्टताओं को वैश्विक पटल पर लाने की संभावनाओं पर चर्चा की। खेर ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड के अनछुए सौंदर्य और आध्यात्मिकता को विश्व के समक्ष लाने का आवश्यकता है। पाताल भुवनेश्वर, नीलकंठ, जागेश्वर, बालेश्वर जैसे पवित्र स्थलों की आध्यात्मिकता दुनिया को अचंभित करती है। उन्होंने कहा कि यहां की आध्यात्मिक ऊर्जा को संगीत के माध्यम से भी दुनिया के समक्ष प्रस्तुत किया जाना चाहिए। खेर ने अवगत कराया कि वह संगीत के छोटी-छोटी प्रस्तुतियों के माध्यम से उत्तराखण्ड की सौंदर्य और आध्यात्मिकता को विश्व के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहे है।

गुरूवार को महानिदेशक सूचना डाॅ.पाण्डेय ने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ’13 जिले-13 नए पर्यटन गंतव्य’ विकसित कर रही है, इससे उत्तराखण्ड में आने वाले पर्यटको की संख्या में इजाफा होगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चल रही चारधाम यात्रा अत्यन्त सफल रही है। इस वर्ष अबतक लगभग 21 लाख श्रद्धालुओं ने उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब के दर्शन किये हंै। चार धाम यात्रा के सफल संचालन से सरकार सुरक्षित उत्तराखण्ड का संदेश देश-विदेश में देने में सफल रही है। उत्तराखण्ड सरकार चारधाम यात्रा और अन्य पर्यटन क्षेत्रों को वर्ष भर लोगों के आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए अनेक कदम उठा रही है। सरकार का प्रयास है कि धार्मिक पर्यटन के साथ पर्यटन के अन्य प्रकारों को बढ़ावा दिया जाए, जिससे कि उत्तराखण्ड की आर्थिकी में सार्थक बदलाव दिखे।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, DG, Information Dept., Kailash Kher

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button