उत्तराखंड

चंपावत में मैक्स वाहन खाई में गिरा, 10 लोगों की मौत

चंपावत। चंपावत में में टनकपुर से पिथौरागढ़ जाते समय स्वाला मंदिर से कुछ दूर पहले अनियंत्रित मैक्स के खाई में गिरने से दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस, आपदा, जिला प्रशासन व एसडीआरएफ टीम द्वारा करीब सात घंटे के कड़े रेस्क्यू के बाद शवों को खाई से बाहर निकाला जा सका। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चंपावत में हुई सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत पर गहरा दुःख जताते हुए हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। वाहन में 12 लोग सवार थे। पुलिस घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मैक्स वाहन संख्या यूके 05टीए-1196 टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही थी। सुबह करीब छह बजे वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकालने की कार्यवाही शुरू की। घटना में चालक व वाहन मालिक बसारत अंसारी (22) पुत्र अब्दुल रईस निवासी लुंठयूड़ा पिथौरागढ़, गंगा देवी (55) पत्नी मोती राम निवासी बिंदातिवारी दिगालीचौड़, दीपक पांडे (28) पुत्र जगदीश पांडे निवासी बी ब्लॉक जेजे कॉलोनी इंदपुरी मध्य दिल्ली, किशोर पांडेय (29) पुत्र जगदीश पांडे निवासी ग्राम बकोटी लोहाघाट, गौरव पांडेय पुत्र गोविंद बल्लभ पांडेय निवासी सैनिक कॉलोनी हरिपुर नायक हल्द्वानी, पियूष (8) पुत्र राकेश कुमार बिंदातिवारी दिगालीचौड़ लोहाघाट, आशीष पटवा पुत्र स्व. मोहन लाल हॉल निवासी पुरानी बाजार पिथौरागढ़ की मौत हो गई है। अन्य दो शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। गाड़ी में 12 सवारी होने की जानकारी बताई जा रही है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिये है कि मृतकों के परिजनों को अनुमन्य सहायता राशि शीघ्र प्रदान की जाए।

key Words : Uttarakhand, Champawat, Max Exident, Dropped in the trench, 10 people die

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button