उत्तराखंड

शहीद स्मारक के निर्माण को 50 लाख देंगे एमएलए जोशी

देहरादून। कारगिल विजय दिवस ‘शौर्य दिवस‘‘ के अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने चांदमारी में कारगिल शहीद राईफलमैन राजेश गुरुंग को श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होनें शहीद गुरुंग की माता बसंती देवी एवं पिता श्याम सिंह गुरुंग को एक महान मॉ-बाप का दर्जा देते हुए कहा कि अपने बेटे को एकमात्र उन्होनें ही नहीं बल्कि पूरे देश ने खोया है क्योंकि वह सम्पूर्ण देश के लिए शहीद हुआ था। गांधी पार्क में आयोजित ‘शौर्य दिवस‘‘ कार्यक्रम में भी विधायक जोशी ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने अपनी विधायक निधि से राज्य स्तरीय शहीद स्थल के निर्माण में 50 लाख की धनराशि देने की घोषणा भी की।

बुधवार को शहीदों को नमन करने के उपरांत अपने संबोधन में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के सम्मुख पूर्व सैनिकों एवं शहीदों की वीर नारियों के लिए मांग उठाई। उन्हांने कहा कि द्वितीय विश्व युद्व के शहीदों की वीर नारियों को मिलने वाली अनुदान राशि को 4 हजार से बढ़ाकर 8 हजार तथा आवासीय सहायता को 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया जाए। उन्होनें भारत-चीन युद्व के नायक बाबा जसवंत सिंह की प्रतिमा को बाबा जसवंत सिंह ग्राउंड (महेन्द्रा ग्राउंड) में लगाये जाने की बात भी कही। उन्होंने मांग रखी कि सम्पूर्ण प्रदेश में शहीदों के नाम पर उनके निवास के समीप शहीद द्वार निर्माण एवं मार्गो का नामकरण किया जाए। विधायक गणेश जोशी ने राज्य स्तरीय शहीद स्थल के निर्माण के लिए विधायक निधि से 50 लाख दिये जाने की घोषणा की और कहा राज्य के प्रत्येक विधायक से राज्य स्तरीय शहीद स्थल के निर्माण में निधि से सहयोग की अपेक्षा की। विधायक गणेश जोशी ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री एक सैनिक के पुत्र हैं और एक सैनिक या सैनिक का पुत्र ही सैनिक का दर्द समझ सकता है।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, MLA, Ganesh Joshi, soryadivas

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button