युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए किया प्रेरित

घनश्याम मैंदोली
घाट/चमोली। चमोली जिले के घाट विकास खण्ड में एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के तहत रोजगार व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षकों ने लाभार्थियों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए सरकार की ओर से संचालित की जा रहीं विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ स्वरोजगार के फायदों से अवगत कराया गया।
एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना घाट के केंद्र संचालक शिवलाल स्नेही ने बताया कि परियोजना के तहत स्थानीय लोगों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्हांने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय युवाओं को स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए विभिन्न बिदुंओं की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर विजय प्रसाद मैंदोली, मथुरा प्रसाद त्रिपाठी, कलावती मैंदोली, सुखवीर रौतेला, बद्रीप्रसाद, घनश्याम प्रसाद, दलवीर, देवेश्वरी देवी, दीपा, ममता, संगीता आदि मौजूद रहे।