सामाजिक सरोकार

निम और आईएमए की टीम जुटाएगी जानकारियां

रुद्रप्रयाग। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के सहयोग से भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून का 18 सदस्यीय दल केदारनाथ क्षेत्र का भ्रमण कर आपदा राहत को व विषम परिस्थितियों से जूझने सम्बंधी विभिन्न जानकारियां एकत्र करेगा।

निम और आईएमए के आपसी सामंजस्य से इस प्रकार के भ्रमण का उद्देश्य हाई एल्टीट्यूड में रहने तथा यहां चल रहे निर्माण कार्यों का प्रयोगात्मक अनुभव लेना है। दल यह जानकारी जुटाएगा कि किस प्रकार निम के मजदूर व अन्य कर्मचारी भारी कठिनाईयों के बीच अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।

निम कर्मचारी मनोज सेमवाल ने बताया कि दल केदारनाथ से चौराबाड़ीताल भी जायेगा और ग्लेशियर की विषम परिस्थतियों सम्बंधी जानकारी जुटाएगा। 23 मार्च को दल वापस आकर त्रियुगीनारायण का भ्रमण करेगा। इसके साथ ही दल केदारघाटी के चिलौण्ड गांव का भी भ्रमण करेगा। दल के सदस्य आपदा से ग्रसित सम्पूर्ण केदारघाटी का प्रयोगात्मक मुआयना कर भविष्य में आने वाली कठिनाइयां व हाई एल्टीटयूड से निपटने की जानकारी एकत्र करेंगे।

Key Words : Uttarakhand, Rudraprayag, NIM, IMA, Team

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button