देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट में 100 फीट ऊँचा तिरंगा झण्डा फहराया। जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट देश का 20वाँ एयरपोर्ट बना जहाँ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा 100 फीट ऊँचे झण्डे को फहराया गया। 24 घंटे प्रकाशित झण्डे को फहराते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राष्ट्रध्वज देश का स्वाभिमान और सम्मान होता है और हमें गर्व है कि उत्तराखण्ड में भी इस प्रकार का झण्डा फहराया गया। इस अवसर पर सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, भाजपा प्रदेश सचिप सुनील उनियाल गामा आदि उपस्थित थे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Jollygrant, Tiranga, Wavy