शिक्षा और रोजगार

बड़कोट महाविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्त शीघ्र : धन सिंह

शांति टम्टा / बड़कोट।
सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने डख्याट गांव के टटाऊ स्थित राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के नवनिर्मित भवन का शिलान्यास किया। इससे पूर्व महाविद्यालय के इस भवन का संचालन आईटीआई भवन में हो रहा था।

मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के भवन शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मार्कशीट को अब आधार कार्ड से जोड़े जाने की कार्ययोजना बनाई जा रही है। सूबे के सभी महाविद्यालयों को नशा मुक्त क्षेत्र बनाये जाने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि माननीय कोर्ट के स्कूल-कॉलेजों से 200 मीटर की परिधि में नशायुक्त सामग्री के बेचे जाने पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान आर्यन छात्र संगठन बड़कोट के कार्यकर्ताओं और छात्र संघ अध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान ने महाविद्यालय की समस्याओं और मांगों को मंत्री के धन सिंह रावत के सम्मुख रखा, जिस पर मंत्री रावत ने उन्हें सभी समस्याओं पर शीघ्र कार्यवाही और मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया।

Key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, Barkot Mahavidyalaya, Higher Education Minister, Visit

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button