उत्तराखंड

कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद यमुनोत्री विधानसभा सीट पर बगावत

डीबीएल संवाददाता / उत्तरकाशी |

जनपद की यमुनोत्री विधानसभा सीट से कांग्रेस ने जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को टिकट दिया है, जिसके बाद साल 2017 में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे संजय डोभाल के समर्थन में सैकड़ों कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा देकर बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है |

कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी सजंय डोभाल ने कांग्रेस हाईकमान पर आरोप लगाते हुए, उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस को वह गांधी की कांग्रेस समझते थे, वह भ्रष्टाचारियों एवं दलालों की पार्टी है | इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर 5 करोड़ रुपए में टिकट बेचने का आरोप लगाया है. इसलिए अब वो निर्दलीय चुनाव लड़कर कांग्रेस को सबक सिखाएंगे |

वहीं, कार्यकर्ताओं के समर्थन को देखते हुए और टिकट न मिलने से दुःखी संजय डोभाल ने कहा कि जब यमुनोत्री विधानसभा में कांग्रेस का नामोनिशान नहीं था. उस समय उन्होंने कांग्रेस पार्टी को दोबारा मजबूती के साथ खड़ा किया, लेकिन आज मेहनत को नहीं बल्कि धनबल को बढ़ावा देकर कार्यकर्ता की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. पार्टी ने 50 से 60 करोड़ रुपये का गबन करने वाले भ्रष्टाचारी को प्रत्याशी बनाया है |

बता दें, 2017 के विधानसभा चुनाव में संजय डोभाल को 13,600 मत मिले थे और वह दूसरे स्थान पर रहे थे. वहीं इस बार के चुनाव में भी संजय डोभाल कांग्रेस के विधायक पद के प्रबल दावेदार थे. लेकिन कांग्रेस ने पार्टी में कुछ दिन पूर्व शामिल हुए दीपक बिजल्वाण पर भरोसा जताया है. |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button