दून में किया गया ‘प्वां बाघ रे’ सीडी का विमोचन

देहरादून। एसएन एडवाटाइजर एंड कंपनी के तत्वावधान में उत्तराखण्डी गीत ‘प्वां बाघ रे’ का विमोचन किया गया। गीत की सीडी का विमोचन जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने किया। यह गीत विकास भारद्वाज द्वारा गाया गया है। गीता माला में संगीत भी विकास भारद्वाज ने दिया है।
सोमवार को प्रेस क्लब सभागार में ‘प्वां बाघ रे’ गीत की सीडी विमोचन करते हुए जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने कहा कि उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति वर्तमान में पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी है। देश ही नही विदेशों में भी उत्तराखण्ड के संगीत के चाहने वाले हैं। उन्हांने कहा कि विकास के गीत उत्तराखण्ड की लोकसंस्कृति के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के महामंत्री रविन्द्र बड़थ्वाल ने विकास भारद्वाज के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के संयोजक चंद्रवीर गायत्री ने कहा कि इस गीत की शूटिंग लैसंडॉन,पौड़ी खिर्सू आदि स्थानों पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि गीत में हास्य रंग को भी पिरोया गया है।
Comprar Cialis Online En Madrid Truttlerouff buy cialis couraw cialis diario comprar
https://hcialischeapc.com/ – online cialis