मनोरंजन

डॉ. निशंक के उपन्यास पर बनी उत्तराखंडी फिल्म मेजर निराला का पोस्टर रिलीज

नई दिल्ली/देहरादून। हिमश्री प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित सुप्रसिद्ध साहित्यकार उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवम् हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास पर बनी उत्तराखंडी फिल्म मेजर निराला का पोस्टर रिलीज किया गया है। दिल्ली में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने निर्माता टीम के साथ फिल्म के पोस्टर को रिलीज किया।

केंद्रीय राज्य मंत्री टम्टा ने कहा कि लंबे समय से उत्तराखंड सिनेमा को एक बेहतरीन फिल्म की प्रतीक्षा थी। मेजर निराला उत्तराखंड के सिनेमा का भविष्य निर्धारित करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की गौरवशाली सैन्य परंपरा, रीति रिवाज, परंपरा तथा संस्कृति पर बनी यह फिल्म अपने आप में अद्धतीय फिल्म है। फिल्म अब तक की उत्तराखंड की क्षेत्रीय भाषा मे बनी सभी फिल्मों में सबसे बेहतर साबित होगी और दर्शकों को पसन्द आएगी। डीपीएमआई के एमडी विनोद बछेती ने कहा कि फिल्म में उत्तराखण्ड के सभी वरिष्ठ कलाकारों सहित बॉलीवुड के कलाकार हेमन्त पांडे और हिमानी शिवपुरी ने अभिनय किया है। जबकि बॉलीवुड गायक कैलाश खेर ने पहली बार इस फिल्म में गढ़वाली गीत गाया है। गीत और संगीत नरेंद्र सिंह नेगी ने दिया है।

गौरतलब है कि डॉ निशंक की कहानियों और उपन्यासों पर दो फिल्में और एक धारावाहिक भी बन रहा है। उन्होंने फिल्म की निर्मात्री आरुषि निशंक और निर्देशक गणेश वीरान को एक बेहतरीन फिल्म निर्माण के लिए बधाई दी। इस अवसर फिल्म के सभी कलाकारों के अतिरिक्त उत्तराखण्ड के गीत संगीत, सिनेमा, साहित्य संस्कृति, कला से जुड़े लोगों के साथ साथ दिल्ली के अनेक शिक्षाविद और उद्यमी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में प्रो. महेश कांडपाल, प्रो प्रकाश चंद, डॉ साधना अग्रवाल फिल्म निर्देशिका शुशीला रावत एवम ब्रिज रावत, समाजसेवी सचिदानंद शर्मा, संगीतकार बीरेंद्र नेगी, गायक सत्य अधिकारी, गायिका अनुराधा निराला, गायक श्रवण भारद्वाज, निर्देशक महेश प्रकाश, समाजसेवी विनोद रावत, उत्तराखंड जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष सुनील नेगी, कवि ब्योमकेश जुगरान, के साथ ही मेजर निराला के सह निर्माता हिमांशु सुंदरियाल, मीडिया कोऑर्डिनेटर नीरज रावत, कला निर्देशक देबू रावत व राजेन्द्र नेगी, चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर बी एस नेगी, प्रोडक्सन मैनेजर बेचौन कंडियाल व सहायक प्रकाश सिंह, मेजर निराला का किरदार राजेश मालगुडी उपस्थित थे।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Dr. Nishank, Novel, Major Nirala, Poster Release

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button