उत्तराखंड

सेवा टीएचडीसी और ईईएसएल मिलकर करेंगे गंगा घाटों का विकास

ऋषिकेश। ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा घाट में महत्वपूर्ण संरचनाओं को उजागर करने और प्रकाश व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए सेवा-टीएचडीसी (टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड कंपनी की प्रायोजित सोसाइटी) ने इनर्जी इफीसिऐंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये।

प्रथम चरण में मुख्य रूप से राम झुला के दोनों सिरों पर हाई मास्टी एलईडी लाइट का काम और राम झूला पर हाई मास्ट, अर्ध हाई मास्ट और फेकेड लाइट सहित गंगा नदी पर राम झुला से परमार्थ निकेतन के मध्य और परमार्थ निकेतन गंगा आरती क्षेत्र को रोशन किया जाएगा। यह न केवल लाखों राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय तीर्थयात्रियों / आगंतुकों को सुविधा देगा बल्कि पवित्र गंगा नदी के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को भी उजागर करेगा।

टीएचडीसीआईएल की ओर से एचएल भराज, मुख्य महाप्रबंधक एवं अध्यक्ष सेवा-टीएचडीसी, शैलेंद्र सिंह, अपर महाप्रबंधक और उपाध्यक्ष सेवा टीएचडीसी, कौशल कुमार सिंघल, उपमहाप्रबंधक और सचिव सेवा-टीएचडीसी विजय सहगल, उप महाप्रबन्धमक एसएंडई और ईईएसएल से तरुण तयाल अपर महाप्रबंधक उपस्थित थे।

Key Words : Uttarakhand, Rishikesh, THDC, EESL

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button