संस्कृति एवं संभ्यता

दून के धर्मपुर में 21 सितंबर से होगा पर्वतीय रामलीला का मंचन

स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल करेंगे शुभारंभ, रात नौ बजे से शुरू होगी रामलीला :

देहरादून। पर्वतीय रामलीला कमेटी की ओर से धर्मपुर स्थित रवि मित्तल मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल में रामलीला मंचन 21 सितंबर से होगा। रामलीला मंचन की तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल रामलीला का शुभारंभ करेंगे।

रविवार को रवि मित्तल मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल में आयोजित बैठक में रामलीला की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। पर्वतीय रामलीला कमेटी देहरादून के अध्यक्ष जीवन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रामलीला के मंचन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को रामलीला का शुभारंभ होगा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी किसी एक दिन रामलीला में शामिल होने पर सहमति व्यक्त की है।

कमेटी के मीडिया प्रभारी मनीष भगत ने बताया कि रामलीला का समापन 30 सितंबर को होगा। मंचन को सफल बनाने के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन कर दिया गया है। रिहर्सल अंतिम चरण में है। रामलीला का मंचन प्रत्येक दिन रात नौ बजे से आरंभ होगा।

बैठक में महासचिव मदन मोहन जोशी, संरक्षक जीसी भट्ट, हरीश पांडे, सलाहकार प्रमोद पांडे, प्रदीप पपनै, हेमवती नंदन ओझा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र पांडे, उपाध्यक्ष चंद्र शेखर जोशी, संयुक्त सचिव संदीप ढैला, पुष्कर सिंह रौतेला, कैलाश पाठक, शेखर पंत, हरीश भंडारी, शेखर पपनै, सुंदर लाल आगरी, हरीश सिंह बिष्ट, शेखर चंद्र जोशी, बची सिंह बिष्ट मौजूद थे।

ये निभाएंगे अलग-अलग पात्र :

श्रीराम-गोकुल पांडे
लक्ष्मण-निशांत उप्रेती
सीता-ललित बुधानी
भरत-कार्तिक बिष्ट
शत्रुघ्न-अर्जुन बिष्ट
रावण-संदीप ढैला
मंथरा-हरीश भंडारी
कैकेयी-गणेश पांडे
दशरथ-कैलाश पांडे
हनुमान-सुंदर आगरी
सुग्रीव-संजय जोशी
बाली-शेखर पंत
जनक-कैलाश पाठक

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Dharampur, Ramlila, mountainous

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button