उत्तराखंड

दून के डीएम बोले – ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के लिए बेटों को भी करें जागरूक

डीबीएल संवाददाता

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में बेटी बचाओ, बेटी पढाओ जिला टास्कफोर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने लड़कियों के बार में संवेदना प्रकट करने के लिए लड़कियों के स्कूलों में ही नही बल्कि लड़के वाले स्कूलों में भी जागरूकता कार्यक्रम संचालित करवायें। उन्होंने कहा कि आगंनवाड़ी कार्यकत्रियों व आशा कार्य कत्रियों के माध्यम से परिवारों में जन्म लेने वाले बेटा एवं बेटी वाले घरों में निशान लगायें साथ ही पोषण जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए कन्वर्जेंस करवायें।

जिलाधिकारी ने देहरादून जिले में में लिंगानुपात का बारीकी से सर्वेक्षण करवाने के निर्देश के साथ ही कालसी एवं डोईवाला क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि मलिन बस्तियों के स्कूल जाने से छूटने वाली बच्चियों को भी स्कूल तक पंहुचाने की जिम्मेदारी बाल विकास विभाग की है। इसके अलावा भीख मांगने वाली लड़कियों को भी स्कूलों तक पहुंचाये और ऐसे बच्चों के माता-पिता को भी स्कूलों में बुलायें। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कैरियर कांउसिलिंग कौशल विकास के लिए स्कूलों में पढने वाली छात्राओं को ब्रांड अम्बेस्डर बनायें। उन्होंने कहा कि परिवारों में प्रथम बच्ची के जन्म होने पर उन्हें बेबी किट भी प्रदान करें। इसके अलावा अन्तर्विभागीय जागरूकता कार्यक्रम चलायें साथ ही अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि गांव कस्बों में जम्न लेने वाली बच्चियों के लिए ग्राम पंचायतों नगर पालिकाओं में रजिस्टर बनाया जाय तथा लोगों से चर्चा की जाय। उन्होंने कहा कि महिला दिवस की पूर्व संध्या 7 मार्च को विभिन्न स्थानों पर महिला सशक्तीकरण के कार्यक्रम आयोजित किये जाने चाहिए।

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास डाॅ अखिलेश मिश्रा ने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं के कल्याण हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियां चलाई जा रही हैं, जिसमें बालिकाओं के कल्याण कि लिए उत्तराखण्ड महिला समेकित योजना चलाई जा रही है तथा बालक एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य की जांच हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा आवश्यक सहयोग लिया जा रहा है।

जिला टास्कफोर्स की इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जीएस रावत ने महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं यथा बालिका शौचालय निर्माण एवं बालिका कल्याण के सम्बन्ध में तथा उन्हें दिये जाने वाले विभिन्न प्रोत्साहन एवं पुरस्कारों के सम्बन्ध में बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, सामान्य प्रबन्धक जिला उद्योग शिखर सक्सेना, जिला पंचायत राज अधिकारी एम. जफर खान, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक वाईएस चैधरी समेत महिला सशक्तीकरण से जुड़े संगठनों के पदाधिकारी माजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button