उत्तराखंड

सुद्धोवाला जेल में बंदी की मौत की मजिस्ट्रीयल जांच शुरू

देहरादून। जिला प्रशासन देहरादून ने जनपद के सुद्धोवाला स्थित जिला कारागार में एक विचाराधीन बंदी की मौत के कारणों की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। उप जिलाधिकारी विकासनगर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उक्त मामले में उप जिलाधिकारी विकासनगर जितेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि जिला कारागार देहरादून में विचाराधीन बंदी परमिन्दर खन्ना, पुत्र विरेन्द्र नन्द खन्ना निवासी 149, ईडब्ल्यूएस, एमडीडीए काॅलोनी चन्दर रोड डालनवाला देहरादून की बीते माह 14 अगस्त, 2017 को दून चिकित्सालय देहरादून में मृत्यु हो गई थी।

जिला प्रशासन के निर्देश पर मामले की की मजिस्ट्रीयल जांच के लिए उप जिलाधिकारी विकासनगर को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उप जिलाधिकारी ने सूचना जारी कर कहा है कि उक्त घटना के सम्बन्ध में यदि जिस किसी व्यक्ति को कुछ कहना है तो वह मौखिक या लिखित रूप से 26 सितम्बर 2017 तक किसी भी कार्यदिवस में न्यायालय/कार्यालय उप जिलाधिकारी विकासनगर में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य/पक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Mjistryl investigation, Suddhowala Jail, Death of a Prisoner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button