अपना दून

दून में “डिजिटल एवं बैंकिंग” विषय पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित

देहरादून। गुणवत्ता परक शिक्षा और छात्रों के मध्य अनेक जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करती आ रही दून की संस्था अग्रणी विकास समिति ने वतर्मान समय की सामाजिक तथा आर्थिक परिस्थितियों के मध्य स्टेट बैंक ज्ञानार्जन केंद्र के सानिध्य में छात्रों के लिए अनेक विद्यालयों में “डिजिटल एवं बैंकिंग” विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल नेहरु ग्राम, संत कबीर पब्लिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय आईआईपी में आयोजित किए गये। केंद्रीय विद्यालय आईआईपी में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम सदर प्रत्युष कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

कार्यशाला के दौरान एसडीएम प्रत्युष कुमार ने छात्रों से कहा की आपका मुकाबला किसी और से नहीं बल्कि खुद की अक्षमताओं से है। इसलिए खुद को खुद से ही बेहतर बनाने का प्रयास करते रहें। ंउन्होंने अग्रणी विकास समिति और एसबीआई ज्ञानार्जन केंद्र के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा की विधार्थियों के लिए किताबी ज्ञान के साथ ऐसे कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन होते रहना चाहिए।

स्टेट बैंक ज्ञानार्जन केंद्र के सहायक महाप्रबंधक डीके वर्मा ने बताया की यह कार्यक्रम अपने सातवें चरण का सफल आयोजन कर रहा है, तथा विद्यार्थियों के लिए ऐसी ही 50 कार्यशालाओं का आयोजन विभिन्न विद्यालयों में किया जाना है।

इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय आईआईपी की प्रधानाचार्या सफलता विश्नोई, एसबीआई ज्ञानार्जन केंद्र के प्रबंधक सतेन्द्र नौटियाल, कार्यकम के आयोजन समिति के अध्यक्ष किशन असवाल, श्री दिनेश चन्द्र जखमोला, अग्रणी विकास समिति के अध्यक्ष अवनीश मलासी, पवन सती, दिगम्बर रावत, दीपक रावत आदि ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया।

key Words : Uttarakhand, Dehradun, SBI, Workshop, Students

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button