अपना दून

दून के परेड ग्राउंड में 2 फरवरी से आयोजित होगा इंडो-नेपाल ट्रेड फेयर-2018

देहरादून। भारत और नेपाल के साथ संबध मजबूत करने के लिए नेपाल सरकार वाणिज्य मंत्रालय/व्यापार तथा निकासी प्रबंर्द्धन केन्द्र के सहयोग एवं एफएनसीसीआई और नेपाल पर्यटन बोर्ड के प्रबर्द्धन में कंचनपुर चैम्बर ऑफ कामर्स एवं इंड्रस्ट्री और रियल होस्ट के तत्वावधान में द्वितीय इंडो-नेपाल ट्रेड फेयर एवं टूरिज्म फेस्टेवल का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का शुभारंभ शुक्रवार 2 फरवरी, 2018 को माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत करेंगे।

बुधवार को दून के एक होटल में आयोजित प्रैस वार्ता के दौरान केसीसीसीआई अध्यक्ष सुरेश रावल ने बताया कि इंडो-नेपाल ट्रेड फेयर औद्योगिक ऐसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के समन्वय एवं दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास काठमांडू स्थित भारतीय राजदूतावास, नेपाल टूर एण्ड टूरिज्म ऐसोसिएशन सुदूर पश्चिम चैप्टर की सहभागिता से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह फेस्ट 2 फरवरी से 12 फरवरी तक चलेगा।

मेले में हैडीक्रॉफ्ट, गारमेन्ट्स, जूते, कपड़े, दालें, चाऊ-चाऊ, अदरक, शूगर फ्री गिलास, जड़ी-बूटी, कास्ट कला मूर्ति, नेपाल के पहाड़ियों उत्पादन हुआ शहद, चाय पत्ती, सांस्कृतिक एवं पर्यटकीय उत्पादन, विभिन्न प्रकार के खाने-पीने के स्टॉल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी मेले में आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि मेले का शुभारंभ सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत करेंगे साथ ही नेपाल सरकार के माननीय वाणिज्य राज्य मंत्री नरबहादुर चंद विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा उत्तराखण्ड के माननीय मंत्रीगण व विधायक के साथ नेपाल सरकार के वाणिज्य सचिव, व्यापार तथा निकासी प्रबंधन केन्द्र के कार्यकारी प्रमुख, दोनों देशों के राजदूतावास के प्रमुख एवं एफएनसीसीआई के अध्यक्ष भवानी राणा आदि भी उपस्थित रहेंगे।

प्रैस वार्ता के दौरान नेपाल के वाणिज्य उपाध्यक्ष माधव प्रसाद जोशी, महासचिव द्विपेन्द्र प्रकाश सावद, प्रेम सिंह भाट, सुर्य विक्रम शाही अध्यक्ष गोर्खा इन्टरनेशनल सोसियो कल्चरल फाउन्डेशन, विशाल थापा आदि मौजूद रहे।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Indo-Nepal Trade Fair, Parade Ground, Feb

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button