उप राष्ट्रपति आएंगे दून – डीजीपी ने ली अफसरों की बैठक

देहरादून। पुलिस महानिदेशक अनिल के रतूड़ी ने पुलिस मुख्यालय में उप राष्ट्रपति के देहरादून एवं पौड़ी गढ़वाल प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में वीडियो कान्फेसिंग बैठक आयोजित की। डीजीपी रतूड़ी ने बताया की उप राष्ट्रपति देहरादून एवं पौड़ी गढ़वाल के प्रस्तावित भ्रमण कार्याक्रम को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी शुरु कर दी गई है। इस सम्बंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून एवं पौड़ी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
बैठक में तय किया गया कि एयरपोर्ट जौलीग्रांट, आईडीपीएल हैलीपैड एवं आयोजन स्थल परमार्थ निकेतन में सुरक्षों मानकों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी। वीवीआईपी फ्लीट में लगे वाहन सही स्थिति में हो तथा चालकों का चरित्र सत्यापन एवं चिकित्सा परीक्षण समय से करवाया जाएगा। जौलीग्रांट एयरपोर्ट में एयर ट्रैफिक कन्ट्रोलर से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनता को कम दिक्कत हो और सुरक्षा के मानक अपनी जगह बने रहे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा। बैठक में वन विभाग एवं सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर समन्वय स्थापित करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
बैठक में अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, वी. विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना सुरक्षा, दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, पुष्पक ज्योति, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, निवेदिता कुकरेती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून, जगत राम जोशी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
Key Words : Uttrakhand, Dehradun, Vice President, visit, DGP meeting, Officers
Caverta Truttlerouff buy cialis online us couraw Products Dairy Amoxicillin
http://hcialischeapc.com/ – cialis buy