उत्तराखंड

एक सप्ताह से अंधेरे में ठडुंग के ग्रामीण

देहरादून/डीबीएल संवाददाता। तहसील मुख्यालय पुरोला से महज आठ किमी की दूरी पर स्थित ठडुंग गांव के ग्रामीण बीते एक सप्ताह से बिना बिजली के बसर कर रहे हैं। लेकिन लापरवाह ऊर्जा निगम के कर्मचारी ग्रामीणों की सुध लेने को तैयार नहीं है। विद्युत आपूर्ति न होने के कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुरोल के तहसील के ठडुंग गांव निवासी संजय रावत,पूरण राणा, कुलदीप, जगमोहन सिंह, अब्बल लाल आदि ने बताया कि गत सप्ताह बारिश के कारण ट्रॉन्सफार्मर जल गया था। जिससे पूरे गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना लिखित एवं मौखिक रूप से ऊर्जा निगम के कर्मचारियों को दी। लेकिन एक सप्ताह बाद भी गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। कहा कि इन दिनों गांव के पैदल रास्तों पर तारें बरसाती घास में झूल रही हैं। जिससे गांव में इधर-उधर आने जाने में दिक्कत होती है। बिजली न होने से जंगली जानवरों का भय भी बना रहता है। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता किशन सिंह रावत एवं पूर्व प्रधान रमेश लाल ने बताया कि विद्युत आपूर्ति न होने से विद्यार्थियों का पठन पाठन करने में खासी दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि विभाग की ओर से शीघ्र गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button