शिक्षा और रोजगार

यमुना वैली पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न

बड़कोट। यमुना वैली पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों की प्रस्तुतियों को सभी ने खूब सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

रविवार को यमुना वैली पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा ने कहा कि बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा के विकास के लिए इस तरह के आयोजन बेहद अहम हैं। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी के साथ-साथ बच्चों को स्थानीय बोली का ज्ञान बनाये रखना भी शैक्षिक संस्थाओं का महत्वपूर्ण दायित्व है जिससे बच्चे अपनी भाषा और संस्कृति की जड़ों से जुड़े रहें। इस मौके पर उन्होंने स्कूल की ब्राउंड्रीवॉल के लिए दो लाख रुपये की धनराशि दिए जाने की घोषणा भी की।

स्कूल प्रधानाचार्य ने कहा कि स्कूल की ओर से अभिभावकों की सुविधा के लिए बच्चों की जानकारी सम्बंधी ऑनलाइन सेवा भी शुरू की जा रही है। जिसके तहत मोबाइल पर अपडेट दिया जाएगा। कार्यक्रम में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों का सभी आमंत्रित अतिथियों ने जमकर उत्साहवर्द्धन किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।

Key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, Barkot, School’s Annual Festival,Done

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button