उत्तराखंड

ऋषिकेश में अन्तर्राष्ट्रीय योग शिविर का आयोजन – उत्तराखण्ड के पर्यावरण में योग समाहित : नायडू

देहरादून। उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू, राज्यपाल डॉ.कृष्ण कान्त पाल एवं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में अन्तर्राष्ट्रीय योग शिविर का दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा कि उत्तराखण्ड की वायु, जल और मृदा में योग समाहित है। गंगा के तट पर आकर इस महोत्सव का शुभारम्भ करना मेरे लिए गौरव का विषय है। परमार्थ निकेतन का योग महोत्सव अब सार्वभौमिक बन चुका है, यह महोत्सव स्वयं को बदलने का अवसर प्रदान कराता है। योग भारत की ओर से विश्व को समर्पित एक सौगात है।

उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा कि योग योग्यता प्रदान करता है। योग का हमारी दिनचर्या में होना जरूरी है। योग करने से अनेक रोगों से मुक्ति मिलती है। शारीरिक और आध्यात्मिक शांति का मार्ग योग है। भारत में योग को वैज्ञानिक स्वरूप प्राप्त है और यह दुनिया में व्याप्त व्याधियों को दूर करने का एक मात्र उपाय है।

राज्यपाल डॉ. कृष्ण कान्त पाल ने कहा कि योग प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करता है। योग की शिक्षा को जीवन के प्रत्येक पहलू में प्रयोग किए जाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से योग अब वैश्विक आंदोलन का रूप ले चुका है। योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि तनाव, अवसाद व नैराश्य जैसी समस्याओं को दूर करने में भी सहायक है। राज्यपाल ने कहा कि योग का तात्पर्य है जोड़ना, मिलाना। ऋषिकेश, योग की वैश्विक राजधानी है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने योग महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले 94 देशों के लगभग 1500 योगियों का उत्तराखण्ड आगमन पर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि योग महोत्सव में विभिन्न देशों से आये योगी उत्तराखण्ड से सुख, शांति एवं संतोष की शिक्षा लेकर जायेंगे। योग की शक्ति के फलस्वरूप ही दुनिया के विभिन्न देशों से लोग योग महोत्सव में एकत्रित हुए हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया को तनाव से मुक्त कराने का सर्वोत्तम माध्यम योग है।

केन्द्रीय राज्य पर्यटन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) केजे अल्फोंस ने कहा कि योग दुनिया को एक करता है, योग बताता है कि हम सब एक हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं, बच्चों, ग्लोबल वार्मिंग हिंसा और भुखमरी की समस्याओं के लिए मिलकर कार्य करना होगा।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि भक्ति और समर्पण का नाम ही योग है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थान पर हमें वाई-फाई नहीं वाई आई की जरूरत है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल, वन मंत्री हरक सिंह रावत, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत, विधायक ऋतू खण्डूड़ी, प्रेम बाबा एवं विभिन्न देशों के योगी उपस्थित थे।

Key Words : Uttrakhand, Dehradun, Rishikesh, International Yoga Camp, Vice President

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button