उत्तराखंड

युवा वाेटर नेताओं की बदल सकते हैं किस्मत

डीबीएल संवाददाता / देहरादून |

विधानसभा चुनाव 2022 के लिए निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड में सभी तैयारियां पूरी कर ली है और आगामी 14 फरवरी को मतदान होगा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रदेश के चुनाव में युवा मतदाता निर्णायक साबित होने जा रहे हैं। आयोग के मुताबिक इस बार कुल 82.66 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इसमें 39 साल तक के मतदाताओं की कुल संख्या 41,44,427 है। 

जो कुल मतदाता संख्या के पचास फीसदी बैठती है। इसमें भी 30 से 39 आयुवर्ग में सर्वाधिक 22,27,383 मतदाता हैं। जबकि  1,65,338 मतदाता पहली बार अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। प्रदेश में 1556 मतदाता सौ साल की उम्र पूरी कर चुके हैं। सर्वाधिक शतायु मतदाता 340 यूएसनगर जिले में हैं, जबकि हरिद्वार में 339 और देहरादून में 318 इस श्रेणी में आते हैं। आयोग ने इस श्रेणी के मतदाताओं को इस बार घर से मतदान की सुविधा प्रदान की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button