चमोली : लोकसभा चुनाव! जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की उपस्थिति में पीठासीन अधिकारियों, प्रथम मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण शुरू
चमोली : लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की उपस्थिति में पीजी कॉलेज और राइका गोपेश्वर में मंगलवार को पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण शुरू हो गया है।
मतदान कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा दो पालियों में मतदान का सामान्य प्रशिक्षण और ईवीएम व वीवीपैट का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बडा लोकतांत्रिक देश है।
देश की निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होना हम सबके लिए गर्व की बात है। उन्होंने सभी मतदान कार्मिकों को पूरे मनोयोग से निर्वाचन के सभी पहलुओं से संबंधित प्रशिक्षण को गहनता से पूरा करने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी अभिनव शाह ने सभी मतदान कार्मिकों को ईडीसी या पोस्टल बैलेट से अनिवार्य रूप से मतदान करने को कहा।