हादसा : पुरोला मोरी मार्ग पर डम्फर की चपेट में आए बाईक सवार – दो की हालत नाजुक

कुलदीप कुमार शाह
पुरोला। पुरोला मोरी मार्ग पर घुंडाडा के पास डम्फर और बाईक की भिड़ंत में बाईक पर सवार तीन लोगों में से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक युवक को मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने दोनों युवकों की हालत देखते हुए उन्हें देहरादून रैफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार पुरोला से मोरी जाने वाले मार्ग पर घुंडाडा के निकट बाईक सवार तीन युवक विपरीत दिशा से तेजी में आ रहे डम्फर की चपेट में आ गए। दुर्घटना में बाईक सवार तीनों युवक घायल हो गए। मौके पर मदद के लिए पहुंचे स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सौरभ पुत्र गंगा सिंह निवासी तिलोथ, उत्तकाशी एवं वासुदेव पुत्र नरेन्द्र निवासी देवजानी, मोरी को डॉक्टरों ने इलाज के लिए देहरादून रैफर कर दिया। जबकि देवराज पुत्र रागेन्द्र को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस दुर्घटना के बाद फरार डम्फर की तलाश में जुट गई है।