धामी जी मामा और मैं बुआ के रूप में बच्चों का भविष्य कर रहे सुरक्षित,
सरकार बच्चों के साथ है सदैव खड़ी-रेखा आर्या
नंदा गौरा और मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना से लाभान्वित लाभार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से धनराशि की गई हस्तांतरित,
विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार
डीबीएल डेस्क देहरादून : आज मुख्यमंत्री कार्यालय, सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नंदा गौरा और वात्सल्य योजना से लाभान्वितों के खातों मे डीबीटी के माध्यम से धनराशि हस्तांतरित की।महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने धनराशि के ट्रांसफर पर मुख्यमंत्री धामी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।कहा कि धामी जी मामा और स्वयं वह बुआ के रूप में बच्चो के भविष्य को सुरक्षित करने का कार्य कर रहे है।राज्य सरकार लगातार बच्चों के हितों के लिए काम कर रही है।
विभागीय मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्हें समस्त देवतुल्य देवशक्तियों को यह बताते हुए बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई नंदा गौरा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 की जन्म वाली-11 हजार 948 बालिकायें तथा 12वीं पास 32 हजार 353 बालिकाओं को रूपये-1,78,14,31,000/- (एक अरब, अठहत्तर करोड़, चौदह लाख, इकत्तीस हजार) की धनराशि तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 के जन्म वाली 6 हजार 539 बालिकायें तथा 12वीं पास 24 हजार 408 बालिकाओं को रूपये-1,31,67,37,000/- (एक अरब, इकत्तीस करोड़, सडसथ लाख, सैंतीस हजार) की धनराशि से लाभान्वित किया गया है।
वहीं साथ ही उनके द्वारा विधानसभा में की गई घोषणा के क्रम में पूर्व संचालित नंदा देवी कन्या योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2009-10 से वित्तीय वर्ष 2016-17 तक लाभ से वंचित रह गई-32,3,61 जन्म वाली बालिकाओं को रूपये 15,000/- की दर से लाभान्वित किया गया है।
साथ ही वहीं “मुख्यमंत्री वात्सल्य योजनान्तर्गत” लाभार्थियों को रू० 3,000/- प्रतिमाह की दर से PFMS के माध्यम से माह जनवरी, 2024 में 5981 लाभार्थियों को रू0 1.79 करोड़ एवं फरवरी, 2024 में 5956 लाभार्थियों को रू0 1.78 करोड़ (कुल रू0 358.17 लाख) की धनराशि पीएफएमएस के माध्यम से उनके खातों में हस्तांतरित की गई है।साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 से माह दिसम्बर, 2023 तक की किश्तों का भुगतान लाभार्थियों को किया जा चुका है।