देहरादून : सामान्य प्रेक्षक के एल मीणा एवं पुलिस प्रेक्षक रोमिल बानिया द्वारा आत महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर का निरीक्षण करते हुए निर्वाचन व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका द्वारा अवगत कराया गया कि आज विधानसभा चकराता की दूरस्थ क्षेत्र की 122 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई है। शेष समस्त पोलिंग पार्टियां 18 अप्रैल 2024 को अपने गंतव्य स्थल को रवाना की जायेंगी।
उन्होंने प्रेक्षक को जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक विधानसभा हेतु 1 सखी बूथ बनाया गया है, जिसमें सभी महिला कार्मिकों की तैनाती की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक को दी गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक झरना कमठान, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी, प्रशिकक्षू आईएएस गौरी, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।