आईजी नगन्याल ने पुलिस कर्मियों को सेवा भाव से ड्यूटी करने की दी नसीहत
केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्था ड्यूटी में लगने वाले पुलिस बल एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल द्वारा ली गयी ब्रिफिं
डीबीएल डेस्क
केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्था ड्यूटी में लगने वाले पुलिस बल एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल द्वारा ड्यूटी में नियुक्त प्रत्येक कर्मी को आचरण व व्यवहार सही रख कर सर्मपण सेवा भाव से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु आपके व्यवहार का अनुभव लेकर ही यहां से वापस जाता है। यदि आपका व्यवहार, बोलने का तरीक सही रहेगा तो सामने वाले श्रद्धालु की आधी समस्या वहीं पर समाप्त, क्योंकि वह भी काफी दूर से हजारों किलोमीटर का सफर कर आप तक पहुंचता है। ऐसे में आपका व्यवहार ही आपका परिचय होना चाहिए।
भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों पर निरन्तर दृष्टि रखे जाने, सरहदी जनपदों से आवश्यक समन्वय बनाये रखने, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। चारधाम यात्रा के दौरान सोशल मीडिया, ब्लॉगिंग रील्स बनाकर यहां की गरिमा खराब करने का प्रयास एवं ऐसे गलत कार्य करने वालों का चिन्हीकरण कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये कि हैलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर होने वाली ठगी के प्रकरणों में यदि मुकदमा दर्ज किया जाये तो सम्बन्धित शिकायतकर्ता के बयान व अन्य साक्ष्य जैसे बैंक डिटेल्स या फर्जी टिकट की कॉपी इत्यादि प्राप्त कर लें ताकि उसके गन्तव्य पर वापस चले जाने के उपरान्त उसे दुबारा न आना पड़े, कुछ मामलों में अनावश्यक सफर के चलते शिकायतकर्ता दुबारा नहीं आता जिस कारण केस अनावश्यक तौर पर लम्बित रहते हैं।
ब्रिफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, सहायक सेनानायक 46 वीं वाहिनी अविनाश वर्मा (हाल पुलिस उपाधीक्षक केदारनाथ यात्रा) प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, निरीक्षक यातायात, अभिसूचना, संचार, एसडीआरएफ, प्रभारी जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स, प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी, समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, शाखा प्रभारी व यात्रा व्यवस्था में नियुक्त होने वाला समस्त पुलिस बल उपस्थित रहा।