डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
SDRF वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में उत्तराखंड पुलिस के नवनियुक्त रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण पूर्ण होने पर दीक्षान्त परेड समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षान्त परेड के मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा को परेड कमांडर की अगुवाई में सलामी दी गई।
मुख्य अतिथि अमित सिन्हा ने नव-प्रशिक्षित आरक्षियों को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस की वर्दी को पहनना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आरक्षी पुलिस विभाग का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है । उन्होंने आरक्षियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद में प्रतिभाग कर वे अपने स्वास्थ्य को भी ठीक रख सकते है, अंत में उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि इस आधारभूत प्रशिक्षण के बाद आप पुलिस विभाग में उन तकनीकों से रूबरू होंगे और पुलिस की छवि को नए स्तर पर ले जाएंगे।
परेड कमांडर आरक्षी विकास सिंह के नेतृत्व में परेड की 06 टुकड़ियों ने सधे हुए कदमों, जोश व उमंग के साथ तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मार्च पास्ट करते हुए भव्य परेड का प्रदर्शन किया गया ।
सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा ने प्रशिक्षण की प्रशासनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया गया कि प्रथम बार SDRF वाहिनी जौलीग्रांट में नवनियुक्त आरक्षी, नागरिक पुलिस के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने विभिन्न विषयों में किये गए सर्वोच्च प्रदर्शन के लिए चयनित प्रशिक्षुओं को विभिन्न पुरस्कारों से अलंकृत किया । ड्रिल प्रशिक्षण के लिए आरक्षी मयंक तिवारी, पुलिस प्रशिक्षण में आरक्षी प्रियांशु रहे अव्वल, वही फील्ड क्राफ्ट के लिए आरक्षी गौरव रावत, शस्त्र प्रशिक्षण के लिए आरक्षी सुमित सिंह, फायरिंग में आरक्षी अमन को पुरस्कृत किया गया ।
इस मौके पर DIG, RTC राजकुमार नेगी, पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय श्वेता चौबे, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय चक्रधर अंथवाल एवं CO डोईवाला अभिनव चौधरी एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे ।