उत्तराखंडराजनीतिक

बोली विधायक सरिता – धामी सरकार में विकास के टूटेे पिछले सारे रिकॉर्ड

मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल विधानसभा के लिये बहायी विकास की सरिता

डीबीएल डेस्क नैनीताल। नैनीताल विधानभा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करोड़ो रुपयों की विकास योजनाओं की सौगात दी है, जिसको लेकर अभूतपूर्व विकास कार्य किये जा रहे है, जो धरातल पर मूर्त रूप ले रहे है।

मंगलवार को नैनीताल क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक सरिता आर्या ने विधानसभा में हो रहे विभिन्न विकास कार्यो की जानकारी दी। बताया कि विधानसभा में कुल 348 करोड़ के कार्य किये जा रहे है। वही 104.45 करोड़ के कार्य धरातल पर उतर मूर्त रूप ले चुके है।

जानकारी देते हुए विधायक सरिता आर्या ने बताया कि बलियानाला ट्रीटमेंट के लिये 197 करोड़, नगर में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के लिये 97 करोड़, ठंडी सड़क में सौन्दर्यकरण के लिये 10 करोड़,नगर में विभिन्न चौराहो के चौड़ीकरण के लिये 5.5 करोड़ ,डी एस बी परिसर में छात्रावासों के जीर्णोद्वार के लिये 5 करोड़,नगर की 63 आंतरिक सड़को के सुधार के लिये कुल 19 करोड़,लोअर माल रोड में सुरक्षात्मक कार्य के लिये 3.5 करोड़,वही मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत कैंची धाम व नैना देवी मंदिर में सौन्दर्यकरण के लिये क्रमशः 28 व 11 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है।

वही तल्लीताल में 11.73 करोड़ व मल्लीताल में मस्जिद चौराहे पर 1.22 करोड़ से नयी पार्किंग का निर्माण पूर्ण हो चुका है। मल्लीताल बाजार के सौन्द्रीयकरण के तहत 1.5 करोड़, तल्लीताल व मल्लीताल रिक्शा स्टैंड के लिये 90 लाख व ओपन थियेटर के तहत 45 लाख के कार्य मूर्त रूप ले चुके है। वही विधानसभा में करोड़ो रूपये से अनेको सड़को का निर्माण कार्य किया जा रहा है.।

विधायक सरिता आर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने विधानसभा के विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ी है। कहा कि इस संसदीय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को जनता रिकॉर्ड मतो से जीताकर इतिहास रचेगी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार नये भारत के निर्माण को प्रतिबद्ध व विकास को समर्पित है।

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता पूरन मेहरा जिला कार्यकरणी सदस्य शिवांशु जोशी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button