राष्ट्रीय

अब 400 सीटों से अधिक आने पर हो रही चर्चा : सीएम धामी

मुख्यमंत्री धामी ने सिंकदराबाद से भाजपा प्रत्याशी जी. किशन रेड्डी के पक्ष में आयोजित युवा सम्मेलन में किया प्रतिभाग

डीबीएल डेस्क

मुख्यमंत्री धामी ने सिंकदराबाद से भाजपा प्रत्याशी जी. किशन रेड्डी के पक्ष में आयोजित युवा सम्मेलन में प्रतिभाग किया।  मुख्यमंत्री  धामी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं का स्वागत करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड , बद्री विशाल , बाबा केदार, आदि कैलाश और गंगा यमुना की धरती है। उन्होंने कहा लोकतंत्र के महायज्ञ में सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लेना है। इस लोकतंत्र के त्यौहार में हम सभी ने मिलकर जी. किशन रेड्डी को जीताकर मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जी. किशन रेड्डी बहुत संघर्षील और मेहनती नेता हैं। इन्होंने हमेशा जनसेवा देशसेवा के माध्यम से पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा पूरे देश में मोदी की सरकार बनने की चर्चा है। अब चर्चा 400 से पार पर हो रही है। उन्होंने कहा आगामी 13 मई को ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट डालने के जागरूक करना है। मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। उन्होंने कहा हम सबने कमल के फूल को वोट डालना है और डलवाना भी है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किशन रेड्डी निश्चित ही आपके एक वोट के बदले विकास की बौछार करेंगे। देवभूमि उत्तराखंड में पूरी दुनियां से लोग देव दर्शन के लिए आते हैं। उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य सरकार ने लैंड जिहाद पर कड़ी कार्रवाई करते हुए हजारों एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाया है। उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य में सबके लिए एक समान कानून है। राज्य ने समान नागरिक संहिता का विधेयक लागू कर दिया है। हमारी पार्टी भी पूरे देश में यूसीसी लागू करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘उनके रहते हुए आरक्षण को किसी भी कीमत में समाप्त नहीं होने दिया जाएगा’। उन्होंने कहा देश में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा तेलंगाना में भी कांग्रेस और बीआरएस पार्टी एक दूसरे में भ्रष्टाचार में पार्टनर हैं। बीआरएस और कांग्रेस ने हमेशा देश के साथ तेलंगाना को ठगने का काम किया है। यहां की जनता के साथ धोखा किया है।

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी जी. किशन रेड्डी, राज्यसभा सांसद के.लक्ष्मण, विनय रोहेला, संदीप यादव, गौतम राऊ एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button