उत्तराखंड : 12 अन्य दस्तावेजों से हो सकता है मतदान…
उत्तराखंड : लोकसभा चुनाव के पहले चरण की तैयारियां उत्तराखंड में पूरी हो चुकी हैं। मतदान प्रतिशत को 75 प्रतिशत से अधिक तक पहुंचाने के लिए उत्तराखंड चुनाव ने वोटर आईडी के अलावा 12 अन्य दस्तावेजों के जरिए मतदान कराने के लिए मतदाताओं को अनुमति दी है।
इस बात पर उत्तराखंड की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि एपिक कार्ड के अलावा मतदाता 12 अन्य फोटो युक्त आईडी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इनमें मुख्य रूप से पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और बैंक की पासबुक शामिल हैं।