उत्तराखंडदेहरादून

श्वेता चौबे (IPS) द्वारा साप्ताहिक परेड निरीक्षण एवं चारधाम ड्यूटी ब्रीफिंग

संवादाता : विनय उनियाल,

देहरादून : आज 25-04-2025 को श्वेता चौबे (IPS) सेनानायक, आई0आर0बी0 द्वितीय देहरादून द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया।

सेनानायक द्वारा पुलिस जवानों को मानसिक/शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए दौड चाल करायी गयी।

द्वारा चारधाम यात्रा ड्यूटी हेतु उत्तरकाशी जाने वाले “ई” दल के प्लाटून को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

परेड के उपरान्त वाहिनी क्वार्टर गार्द, परिवहन शाखा, जिम, भोजनालय, निर्माणधीन आर0टी0सी0 भवन एवं सी0पी0सी0 कैन्टीन का निरीक्षण किया गया।

परेड पर चक्रधर अन्थवाल उपसेनानायक, डॉ0 पूर्णिमा गर्ग सहायक सेनानायक, सिद्धार्थ कुकरेती, रामपाल सूबेदार सैन्य सहायक एंव अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button