घाट में आयोजित शिविर में ग्रामीणों को दीं महत्वपूर्ण जानकारियां
घनश्याम मैन्दोली
चमोली/घाट। जिला विधिक प्राधिकरण चमोली के तत्वावधान में विकासखंड घाट में एक दिवसीय विधिक सेवा साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को अधिकारों एवं कानून सम्बंधी विषय पर जागरूक किया गया। इस दौरान सरकार के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारियां दीं।
शनिवार को घाट ब्लाक स्थित नंदा देवी मंदिर करुण में आयोजित विधिक सेवा साक्षरता शिविर में स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रवि प्रसाद शुक्ल ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने ग्रामीणों की सवालों के जवाब भी दिए। शिविर में सूबे के समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं उद्यान, सैनिक कल्याण, युवा कल्याण, वन विभाग, ग्राम्य विकास विभागों के प्रतिनिधियों ने जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया।
इस मौके पर ब्लाॅक प्रमुख कर्ण सिंह नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख देव सिंह नेगी, सुरेन्द्र सिंह रावत, प्रकाश गौड़ सहित पंचायत से जुड़े प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग उठाई।