उत्तराखंड
अमित शाह का 26 अप्रैल को प्रस्तावित उत्तराखंड दौरा स्थगित

डीबीएल संवाददाता /देहरादून।
देश के गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह का 26 अप्रैल को प्रस्तावित उत्तराखंड दौरा स्थगित हो गया है। दिल्ली में आरएसएस के बड़े पदाधिकारी के जमे होने और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निर्णय लिए जाने के साथ ही दो राज्यों की लीडर शिप पर अंतिम निर्णय किये जाने में व्यस्त रहने के कारण ये दौरा स्थगित किया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दौरा स्थगित होने की पुष्टि की है।