उत्तराखंड
दुखःद – उत्तराखंड के युवा गायक गुंजन डंगवाल का सड़क हादसे में निधन

डीबीएल संवाददाता / देहरादून
उत्तराखंड के युवा गायक और संगीतकार गुंजन डंगवाल का एक सड़क हादसे में निधन हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुंजन डंगवाल चंडीगढ़ से पंचकुला के लिए सफर कर रहे थे इसी दौरान यह सड़क हादसा हुआ। इस दुःखद समाचार से उत्तराखंड के संगीत प्रेमियों में शोक की लहर है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के युवा लोकगायक एवं संगीत निर्देशक गुंजन डंगवाल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।