उत्तराखंड
कार्रवाही: नशे की हालत में अभद्रता करने वाले सतपुली अस्पताल के डाॅक्टर पर गिरी गाज
Drunk fell on doctor for indecency

डीबीएल संवाददाता
पौड़ी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली में नशे की हालत में 108 कर्मियों और मरीजों के तामीरदारों से अभद्रता करने वाले डाॅक्टर की शिकायत मिलने पर जांच के बाद दोषी डाॅक्टर के खिलाफ विभाग ने निलंबन की कार्रवाही के आदेश जारी किए हैं।
सतपुली में तैनात डाॅक्टर शिवकुमार चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खिलाफ बीते सोमवार को नशे की हालत में स्टाॅफ और अस्पताल में मौजूद मरीजों के तामीरदारों के साथ अभद्रता किए जाने पर सचिव स्वास्थ्य की संस्तुति के उपरांत के निलंबन की कार्रवाही की गई है। आरोपी डाॅक्टर को मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी के कार्यालय में सम्बद्ध किया गया है।