उत्तरकाशी /डीबीएल संवाददाता। | पुलिस ने अवैध कच्ची व देशी शराब के खिलाफ चालये जा रहे अभियान के तहत एक व्यक्ति को 30 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष उत्तरकाशी महादेव उनियाल की ओर से अवैध कच्ची व देशी शराब के क्रय-विक्रय करने वाले लोगों की धर पकड़ करने के लिये गठित पुलिस टीम ने गुरुवार को पोखू देवता मंदिर से करीब 50 मीटर आगे मातली के पास मनोज नौटियाल पुत्र धर्मानंद नौटियाल निवासी मातली को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 60 (1) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनीषा नेगी व कांस्टेबल चंद्र मोहन नेगी आदि रहे।
Related Articles
Check Also
Close
-
सीएम ने “A history of Hinduism” पुस्तक का विमोचन कियाNovember 5, 2024