आर्यन छात्र संगठन की 12वीं वर्षगांठ – विकास के मुद्दों पर कार्य करने को बनाई रणनीति
दिलीप कुमार/देहरादून। आर्यन छात्र संगठन की 12वीं वर्षगांठ का आयोजन दून के एक वैडिंग प्वाइंट में किया गया। दो दिवसीय इस आयोजन में प्रदेश भर से संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया और संगठन की मजबूती और कार्यों पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर संगठन के संस्थापक राकेश नेगी ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पहुंचे सदस्यों को संगठन की कार्यशैली और उपलब्ध्यिं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने प्रदेश के विकास सहित चुनौतियों जिनमें पलायन और रोजगार जैसे विषयों पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि संगठन उक्त विषयों पर शीघ्र कार्ययोजना बनाकर कार्य करना शुरू करेगा। इस दौरान प्रदेशभर से पहुंचे संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी अपनी राय साझा की।
कार्यक्रम में आमंत्रित पूर्व मंडी परिषद अध्यक्ष उपेन्द्र थापली ने कहा कि छात्र शक्ति प्रदेश, देश व समाज के नीति निर्धारण के लिए बेहद अहम है। उन्होंने आर्यन संगठन की कार्यशैली और छात्रों के अधिकारों के लिए किए गए कार्यों पर हर्ष जताया। उन्होंने संगठन से प्रदेश के विकास कार्यों में योगदान करने की भी अपील की।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Aryan Student Organization, 12th Anniversary, Strategie