आयुष्मान भारत – नौगांव विकासखंड के पौंटी गांव में बनाये 137 गोल्डन कार्ड
डीबीएल संवाददाता
नौगांव/उत्तरकाशी। ग्राम पौंटी में काॅमन वेलफेयर सोसाइटी उत्तरकाशी के तत्वावधान में आयोजित शिविर के माध्यम से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत 137 गोल्डन कार्ड बनाये गए।
ग्राम सभा पौंटी के युवा समाजसेवी विनोद जैंतवांण ने बताया कि मंगलवार को काॅमन सर्विस सेंटर विएलएस वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से क्षेत्र के लाभार्थियों को में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं अटल आयुष्मान योजना से जोड़ने के लिए 137 गोल्डन कार्ड बनाये गए। उन्होंने शिविर के दौरान क्षेत्रवासियों के सहयोग की सराहना करते हुए बताया कि इन योजनाओं से जुड़े लाभार्थी परिवारों को अब 5 लाख तक की धनराशि का मुफ्त इलाज मुहैया हो सकेगा।
शिविर के आयोजन में ग्राम प्रधान महिमानन्ंद तिवारी, बसुदेव रावत, मनीष असवाल, राकेश पवांर, मनोज भंडारी, मामराज भंडारी, हरीश डिमरी, विपिन रौंटा आदि का सहयोग प्रशंसनीय रहा।