ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बस खाई में गिरी, 14 की मौत, 18 घायल
टिहरी/देहरादून। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सूर्यधार के निकट उत्तराखंड रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। जबकि 18 लोग घायल हो गए। बस भटवाड़ी से हरिद्वार जा रही थी जिसमें 25 लोग सवार बताए जा रहे हैं। हादसा चम्बा से 15 किलोमीटर आगे उत्तरकाशी मार्ग पर हुआ है। राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
गुरूवार की सुबह उत्तरकाशी से चम्बा आ रही बस हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने जिल प्रशासन को तत्काल राहत व बचाव कार्य करने व घायलों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। घायलों को उपचार के लिए हैलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश के लिए रैफर करवाया गया। घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये एवं घायलों को 50-50 हजार रूपये की राशि अविलम्भ्ब उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र देहरादून से प्राप्त सूचना के आधार पर बस में कुल 31 व्यक्ति सवार थे जिसमें से 14 व्यक्तियों की मृत्यु और 17 लोगों के घायल होने की सूचना दी गई है।