164 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने एक को धरा
पुरोला /डीबीएल संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शराब के इस्तेमाल की आशंका को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है। जिसके लिए पुलिस की ओर से सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह पुरोला पुलिस ने एक व्यक्ति को चैकिंग के दौरान 164 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आबकारी अधिनियम में मामला पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के दिशा निर्देशन में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति व अवैध रूप से शराब के कारोबार पर अकुंश लगाने व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में शराब के इस्तेमाल को देखते हुए पुलिस ने सघन चैकिंग अभियान तेज कर दिया है। चौकी प्रभारी पुरोला चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि शनिवार सुबह को पुलिस की टीम ने पुरोला लीसा डिप्पो के पास वाहन चेंकिग के दौरान एक वाहन में 165 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गुलाम पुत्र लाली निवासी ग्राम हेडसू पोस्ट अटाल तहसील त्यूनी देहरादून को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन सीज कर दिया। वही पुरोला पुलिस की इस बड़ी कामयाबी पर एसपी पंकज भट्ट ने 2500 रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषण की है। पुलिस टीम में कास्टेबल भोपाल सिंह, ममलेश रावत, कुंवर सिंह आदि मौजूद थे।