राजनीतिक
पूर्व सीएम हरीश रावत ने लगाया को-आॅपरेटिव बैंकों में बैकडोर नियुक्ति का आरोप

डीबीएल संवादसूत्र / देहरादून
विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बजते ही प्रदेश में राजनैतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी हो गया है। आचार संहिता लागू होने के बाद सूबे की को-आॅपरेटिव बैंकों में बैकडोर से नियुक्तियां किये जाने का आरोप लगाते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में कहा है कि प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद को-आॅपरेटिव बैंकों में अब भी नियुक्तियां जारी हैं, हरिद्वार में इस बात का विरोध किया गया तो नियुक्तियां रुकीं और अब पिछले दरवाजे से नियुक्यिां करने की कोशिश हो रही है। मुझे भरोसा है कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा।