युवा संवाद @ 2047 – द्रोणा पब्लिक स्कूल की सादिया रहीं अव्वल
डीबीएल संवाददाता/ विकासनगर/ देहरादून
बरोटीवाला के द्रोणा पब्लिक स्कूल विकासनगर में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में छात्रा सादिया ने प्रथम स्थान हासिल कर जमकर तालियां बटोरीं।
शनिवार को नेहरू युवा केंद्र देहरादून के तत्वावधान में अभिव्यक्ति सोसाइटी द्वारा द्रोणा पब्लिक स्कूल लक्ष्मीपुर विकासनगर में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्य अथिति पूर्व राज्य मंत्री रघुनाथ सिंह नेगी ने अपने संबोधन में युवाओं का मागदर्शन किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मानित किया गया। विकसित भारत का निर्माण, तपस्या एकता एकजुटता, नागरिक कर्तव्य, भारत का निर्माण, विरासत पर गर्व आदि पर प्रतिभागियों द्वारा चर्चा की गई।
आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा की युवा देश का निर्माता है, युवाओं को समाज हित में कार्य करने की जरूरत है। संस्कारो की राह पर चलकर ही विकास के पथ पर अग्रसर हुआ जा सकता है।
अभिव्यक्ति सोसाइटी की चेयरपर्सन दामिनी ममगाई ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य युवाओं का ज्ञानवर्धन और उन्हें सामाजिक सरोकार से जुड़ी जिम्मेदारियों की दिशा में जागरूक करना है।
द्रोणा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य राजपाल सिंह बिष्ट ने कहा की युवा देश के भविष्य है इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवा प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र देहरादून के जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार, कार्यक्रम सहायक परवेश बजवाल का मागदर्शन सराहनीय रहा।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट गुरमेल सिंह राठौर, बीआरसी सतेंद्र सिंह रावत, अवधेश शर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे।
इन प्रतिभागियों को किया सम्मानित :
प्रथम – सादिया
द्वितीय – स्मिता
तृतीय – सृष्टि