राठ जन विकास समिति के 22वें स्थापना दिवस पर मेधावी छात्रों को किया पुरस्कृत
डीबीएल संवाददाता।
राठ जन विकास समिति ने अपना 22वां स्थापना दिवस समारोह हर साल की तरह पूरे उत्साह एवं धूमधाम से मनाया। दून की हरिद्वार रोड स्थित संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वीर चन्द्र सिंह की जयंती पर पुष्प अर्जित करने के साथ किया गया। इस मौके पर मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किये जाने के साथ समिति के कार्योें और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल (से0नि0) गुलाब सिंह रावत (से0नि0) ने समिति की ओर से हाइस्कूल और इंटर की परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विकास खण्ड थलीसैंण और पाबौ के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। समिति के मीडिया प्रभारी मातबर सिंह कण्डारी ने बताया कि राठ जन विकास समिति द्वारा शैक्षणिक सत्र वर्ष 2020-21 से राठ क्षेत्र के निर्धन परिवारों के कक्षा-9 से कक्षा-12 के 16 मेधावी छात्र-छात्राओं की शिक्षा का समस्त भार वहन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत चयनित छात्र/छात्राओं की पढ़ाई पर आने वाले सारे खर्च को समिति द्वारा वहन किया जा रहा है।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक सलाहकार पद्मश्री कन्हैयालाल पोखरियाल, समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कै. डी0 एस0 रावत, बीना रतूडी, कोषाध्यक्ष मेहरवान सिंह गुसांई, संगठन सचिव पुरूषोत्त मममंगाई, प्रकाशन सचिव, रामप्रकाश खंकरियाल, राजेन्द्र सिंह नेगी, अशोकरावत, राकेशमोहन खंकरियाल, महेश खंकरियाल, कमल रतूड़ी, तारेश्वरी भण्डारी, गोविन्द सिंह रावत, बलवन्त सिंह गुसांई, भगीरथ ढांैडियाल, कृपाल सिंह टम्टा, सरिता भट्ट, राकेश भट्ट, प्रेम सिंह रावत, विक्रम सिंह कण्डारी, कै0 गब्बर सिंह रावत, इंजी0 के0एस0 नेगी, डाॅ0 सुन्दर लाल पोखरियाल आदि मौजूद रहे।