23वीं अंतर केंद्रीय बिजली क्षेत्र उपक्रम चैस प्रतियोगिता शुरु
ऋषिकेश। एसके विस्वास निदेशक, कार्मिक ने टीएचडीसीआईएल में 5 से 8 सितंबर तक आयोजित होने वाली 23वीं अंतर केंद्रीय बिजली क्षेत्र उपक्रमों की चैस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता का आयोजन टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड कर रही है।
मंगलवार को केंद्रीय बिजली क्षेत्र उपक्रमों की चैस प्रतियोगिता शुरू हो गई। प्रतियोगिता में विद्युत मंत्रालय, एनएचपीसी, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड, नीपको, पावर फाईनेंस कॉरपोरेशन, रूरल इलैक्ट्रिफेकेशन कॉरपोरेशन, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, पोस्को तथा आयोजक टीम-टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड सहित 10 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। यह प्रतियोगिता दिल्ली चैस फेडरेशन के प्रतिनिधियों की देखरेख में आयोजित की जा रही है।
विजय गोयल, महाप्रबंधक, कार्मिक एवं कॉरपोरेट संचार ने स्वागत सम्ंबोधन किया और टीएचडीसी के टीम कप्तान ने खिलाडियों को खेल भावना की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर एचएल अरोड़ा, अधिशासी निदेशक, ओएमएस, आरके विश्नोई, अधिशासी निदेशक, डिजाइन, वीर सिंह, उप महाप्रबंधक, कार्मिक व प्रशासन सहित कॉरपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारीगण और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Key Words : Uttarakhand, Rishikesh, THDCIL, Chase Competition, Inaugaration