पर्यटन
मातृ पितृ तीर्थाटन योजना – सहिया से 24 वरिष्ठ नागरिक बद्रीनाथ रवाना
साहिया। उत्तराखंड सरकार की मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के तहत साहिया से सोमवार सुबह को वरिष्ठ नागरिकों का एक दल बद्रीनाथ के लिए रवाना हुआ।
ग्राम प्रधान नवी साहिया मोहन शर्मा ने बद्रीनाथ के लिए 24 वरिष्ठ नागरिकों का दल को परिवहन विभाग की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दल में श्याम सिंह, सीताराम, केसूराम विपारू, सोहन सिंह, गुंता देवी, गुमान सिंह, मेहर सिंह, सबल सिंह, संतराम, भवानदास, दयाल सिंह, दसू, विशन सिंह, धर्म सिंह, कुंवर सिंह नेगी, छानू, ठेमीया, आनंद सिंह, मुन्ना सिंह, चमन सिंह, मेहर सिंह, भगत सिंह शामिल हैं।
इस मौके पर ग्राम प्रधान उदपाल्टा सतपाल राय, व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद भसीन, राजस्व विभाग के अजुब सिंह राठौर साहित साहिया बाजार के ग्रामीण मौजूद रहे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Sahiya, Senior Citizens, Badrinath